पटना : इस साल भी राजधानी पटना के कई इलाके पानी में डूबने को हैं। राजेंद्र नगर, कदमकुआं, कंकड़बाग, चांदमारी रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी समेत मोहल्लों में जलजमाव हो गया है। यहां तक की मंत्रियों के क्वार्टर में भी पानी घुस गया। पथ निर्माण मंत्री के आवास में पानी भरा है, जिसे पंप के जरिए निकाला जा रहा है। वहीं, नगर विकास विभाग मंत्री सुरेश शर्मा के क्वार्टर के सामने भी जलजमाव है। बता दें कि रविवार को पटना में 60 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद नगर निगम द्वारा जलजमाव वाले इलाकों से पानी निकालने का काम शुरू किया गया, जिसे निगम को घंटों लग गया। जबकि कई इलाकों में भी पानी जमा है।
बुडको व निगम के अफसरों को 24 घंटे करनी होगी ड्यूटी
राजधानी जलजमाव की समस्या से निजात पाने को लेकर रविवार को नगर विकास सचिव ने बैठक की। इन्होंने बुडको और नगर निगम के सभी अफसरों को 24 घंटे काम करने का निर्देश दिया। नगर विकास सचिव ने सभी संप हाउस को ठीक करने और बड़े नालों को साफ कराने को कहा।