Pawan Singh on Khesari Lal Yadav-Bihar Aaptak

खेसारीलाल यादव से हुए विवाद पर बोले पवन सिंह, अब ज्यादा बोलूंगा तो उन्हें बहुत दिक्कत हो जाएगी

पटना। भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और खेसारीलाल यादव के बीच शुरू हुआ शीत युद्ध परवान पर है। इसी बीच इस विवाद में आज पवन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ-साफ लहजे में कह दिया कि मैं सभी कलाकारों का सम्मान करता हूँ। भोजपुरी किसी एक के नहीं, बल्कि सभी के प्रयास से आगे बढ़ रही है। लेकिन कुछ लोग सिर्फ़ बड़बड़ा रहे हैं। बोलना नहीं चाहता हूं बाबू। ज्यादा बोलूंगा तो दिक्कत हो जाएगी। वैसे भी हर चीज का समय जवाब दे देता हैं।

पवन सिंह ने ये बातें फेसबुक लाइव आकर कहीं। उन्होंने अपनी गलती भी स्वीकार के माफी मांगी और कहा कि हर चीज के बर्दाश्त की एक हद होती है। मैं भी इंसान हूं। पवन ने कहा कि रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ, कुणाल सिंह से लेकर कल्लू, समर सिंह, रितेश पांडेय, राकेश मिश्रा, अंकुश राजा, प्रमोद प्रेमी, दीपक दिलदार समेत तमाम कलाकरों के लिए दिल में आदर है। कलाकारों की कोई जाति नहीं होती। मैं कलाकारो और अपने दर्शको का सम्मान करता हूँ। मैं खुद को जनता के पांव को धुली समझता हूं। खुशी होती है, जब हमारे भोजपुरी के कलाकारों को मिलियन व्यूज मिलते हैं। मैं भी हमेशा नया करने की कोशिश करता हूँ।

इतना ही नहीं, पवन सिंह ने भोजपुरी की बेहतरी की बात कर समर सिंह के मामले को भी उठा लिया और तंज करते हुए कहा कि कहीं पहलवानी हो रहा है, कहीं अखाड़ा।ये सब मुझे नहीं करना। वहीं, पवन ने भोजपुरी में भिखारी ठाकुर और महेंद्र मिसिर के जिक्र पर भी बिना नाम लिए खेसारीलाल यादव को लपेट लिया और खुला चैलेंज दे दिया। पवन ने कहा कि सिर्फ़ बात करने से होगा। इतना ही है तो दोनों बैठते हैं , हारमोनियम लेकर। देखते हैं कौन कितना भिखारी ठाकुर को गा पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *