31 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन, पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा बने डीआईजी

टना : बिहार प्रशासनिक सेवा में बड़ी फेरबदल हुई है। गृह विभाग ने 31 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया है। इसमें राजधानी पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा को डीआईजी बनाया गया है। सभी प्रोन्नत अधिकारियों की प्रोन्नती एक जनवरी 2022 से मान्य होगी। 31 प्रोन्नत आईपीएस अधिकारियों में एडीजी एके अंबेडकर को डीजी रैंक में पदोन्नती मिली है। एके अंबेडकर एडीजी वायरलेस पद पर कार्यरत हैं। यह 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इनके अलावा प्रवीण बशिष्ठ और प्रीता वर्मा को भी डीजी रैंक में पदोन्नती मिली है। प्रवीण 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अजिताभ कुमार और संजय सिंह को एडीजी में प्रोन्नति दी गई है। जबकि 2004 बैच के पांच आईपीएस अधिकारियों को आईजी बनाया गया है। इनमें विनय कुमार, प्राणतोष कुमार दास, पंकज सिन्हा, ललन मोहन प्रसाद, जितेंद्र मिश्रा आदि शामिल हैं। 2004 बैच के आईपीएस सुनील कुमार और 2008 बैच के उपेंद्र कुमार शर्मा, सत्यवीर सिंह, विकास बर्मन, निताशा गुड़िया, किम, मनोज कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, दिलीप कुमार मिश्रा, अश्विनी कुमार, अमजद अली और अरविंद ठाकुर डीआईजी बनाए गए हैं।

इन सबके अलावा 2008 बैच के विवेकानंद और 2009 बैच के आईपीएस नवीन चंद्र झा, बाबू राम, जयंतकांत, मानवजीत सिंह ढिल्लो, हरप्रीत कौर, मो. अब्दुल्लाह और बिनोद कुमार को प्रवर कोटि वेतनमान में पदोन्नति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *