75 दिन बाद खुले धार्मिक स्थल, कोरोना को हराने की लोगों ने मांगी दुआ, मॉल भी खुले

पटना : अनलॉक-1 में सोमवार से सभी धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्टॉरेंट खुल गए। करीब 75 दिन बाद धार्मिक स्थल के दरवाजे खुलने के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में सुबह से श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी। लोगों ने भगवान की पूजा कर कोरोना को हराने की दुआ मांगी इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति ने सुरक्षा को लेकर तमाम इंतजाम किए थे। इसके अलावा गया के विष्णुपथ मंदिर, भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर, लखीसराय के अशोकधाम मंदिर, जमुई के धनेश्वरनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर समेत कई जिलों के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ किया। सूबे के विभिन्न मस्जिदों में भी अकीदतमंदों ने अल्लाह की इबादत की।

मास्क पहने रहने पर ही मिलेगी इंट्री
धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्टॉरेंट में जाने के लिए सरकार ने कुछ निर्देश जारी किए हैं। लोगों को मास्क पहनने पर ही इन जगहों पर इंट्री मिलेगी। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना अनिवार्य है। साथ ही जिनका स्वास्थ ठीक नहीं है, उन्हें इन जगहों पर जाने से रोका गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *