पटना : बिहार में बिजली 20 प्रतिशत महंगी होने जा रही है। एक अप्रैल 2021 से नया दर लागू हो सकता है। साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने प्रस्ताव जमा करने के लिए 15 दिनों का समय मांगा है। कंपनी को 15 नवंबर तक ही बिजली की नई दर का प्रस्ताव देना था। फिलहाल बिजली कंपनियां खर्च और राजस्व के आंकलन कर रही है। इसके बाद कंपनियां विद्युत विनियामक आयोग को नई दर का प्रस्ताव भेजेगी। इसके बाद आयोग सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं और उपभोक्ताओं के संगठनों से सुझाव लेगी। फिर प्रमंडलों में जन सुनवाई होगी। इसके बाद आयोग के कोर्ट रूम में जन सुनवाई होगी। तब जाकर आयोग नई दर के संबंध में कोई फैसला सुनाएगी।
अभी क्या है बिजली की दर
शहरी क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ता के लिए दर
1-100 यूनिट तक प्रति यूनिट 6.05, अनुदान के बाद 4.22 रुपए
101-200 यूनिट तक प्रति यूनिट 6.85, अनुदान के बाद 5.02 रुपए
201-300 यूनिट तक प्रति यूनिट 7.70, अनुदान के बाद 5.87 रुपए
300 से ऊपर 8.50 प्रति यूनिट, अनुदान के बाद 6.67 रुपए
ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ता के लिए दर
1-100 यूनिट तक प्रति यूनिट 6.05, अनुदान के बाद 2.55 रुपए
101-200 यूनिट तक प्रति यूनिट 6.30, अनुदान के बाद 2.80 रुपए
201-300 यूनिट तक प्रति यूनिट 6.60, अनुदान के बाद 3.05 रुपए
300 से ऊपर 6.96 प्रति यूनिट, अनुदान के बाद 3.40 रुपए