पटना: दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के कारण कच्चे तेल की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट हुई है। इसी का नतीजा है कि भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए हैं। पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे और डीजल में 15 पैसे की कमी की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 69.75 रुपए लीटर, वहीं डीजल 62.44 रुपए प्रति लीटर बिका। हालांकि पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी पूरे देश में लागू होगा। बता दें कि पिछले दो महीनों में ईंधन के दामों में खासी कमी हुई है।
अलग-अलग शहरों में अलग-अलग पेट्रोल की कीमत
बता दें कि दिल्ली के साथ ही देश के दूसरे शहरों में पेट्रोल और डीजल नए दर पर बेचे गए। दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार को 72.16 रुपए पेट्रोल मिल रहा था। जबकि चेन्नई में 72.45 रुपए प्रति लीटर। इसी तरह महाराष्ट्र में 75.46 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा था।