पटना : दूसरे चरण के मतदान के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के दीघा स्थित सरकारी स्कूल में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद नीतीश ने लोगों से मतदान करने की अपील की और कहा कि लोग समय निकाल कर जरूर मतदान करें।
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एक साथ जाकर मतदान किया। इनसे पहले राज्यपाल फागू चौहान, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने मतदान किया। गौरतलब है कि 17 जिलों में अब तक 8.08 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पश्चिमी चंपारण में सबसे अधिक 9.68 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुशील मोदी ने तेजस्वी पर किया हमला
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला किया है। कुछ मिनट पहले उन्होंने ट्वीट किया- घोटाले के आरोपी पिताजी जेल में हैं। बेटा भी घोटाले के आरोप में फंसने के बाद बेल पर बाहर है और ये चले हैं अब बिहार में सरकार बनाने। नहीं चलेगा बिहार में फर्जीवाड़ा। फिर आएंगे, नीतीश बाबू दोबारा। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला और कहा कि बिहारवासी पढ़ाई-लिखाई, दवाई-कमाई, सिंचाई-महंगाई, सुनवाई और कार्रवाई करने वाली सरकार चुनना चाहते हैं। मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। उम्मीद है कि पीएम अपनी रैली में इन मुद्दों पर सफाई देंगे।