दूसरा चरण : ईवीएम की गड़बड़ी पर कई जिलों में हंगामा, मतदान बाधित

पटना : पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी ईवीएम की खराबी सामने आने लगी है। मतदान भी सुबह से अब तक बाधित रह रहा है। कई जिलों में मतदाताओं ने हंगामा भी किया। छपरा जिले के गरखा के बूथ संख्या 248 पर ईवीएम की खराबी पर लोगों ने हंगामा किया। हालांकि पदाधिकारी के समझाने पर लोग शांत हो गए, लेकिन करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। पदाधिकारी ने बताया कि ईवीएम में गड़बड़ी की अफवाह फैली दी। इस पर लोगों ने हंगामा किया।

इधर, समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर अंतर्गत बेल्सनडीडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 46 पर ईवीएम खराब थी। यहां सुबह 11 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका।

मीनापुर में भी हुआ हंगामा
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में बूथ संख्या 221 पर ईवीएम खराब थी। कुछ देर बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। ईवीएम बदले जाने के बाद मतदान शुरू कराया गया। वहीं, मुजफ्फरपुर के पकड़ी पको के उर्दू मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 244 पर 50 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ। पदाधिकारी ने बताया कि कुछ ईवीएम में गड़बड़ी थी, दूसरी ईवीएम लगाकार मतदान शुरू कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *