पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार में 14258 करोड़ की 9 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम ने गांधी सेतु, विक्रमशील सेतु के समानांतर और फुलौत के चार लेन पुल का शिलान्यास किया है। इसके अलावा आरा-मोहनिया, रजौली-बख्तियारपुर, नरेनपुर-पूर्णिया और कन्हौली-रामनगर सड़क का भी शिलान्यास किया है। साथ ही 45945 गांवों में ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने के लिए घर तक फाइबर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पीएम ने वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि अटल जी की सरकार ने सबसे पहले इंफ्रास्ट्रक्चर को राजनीति और विकास की योजनाओं का प्रमुख आधार बनाया था। इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर अब जिस स्केल पर काम हो रहा है, जिस स्पीड पर काम हो रहा है, वो अभूतपूर्व है। दुनिया में उसी देश ने तेजी से तरक्की की है, जिसने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर पर गंभीरता से निवेश किया है, लेकिन भारत में दशकों तक ऐसा रहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े और व्यापक बदलाव लाने वाले प्रोजेक्ट्स पर उतना ध्यान नहीं दिया गया।
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास जारी रखेंगे
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में किसानों और खेती से जुड़ी योजनाओं का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि कोरोना काल में रबी सीजन में किसानों से गेहूं की रिकॉर्ड खरीद की गई। गेहूं, धान, दलहन और तिलहन को मिलाकर किसानों को एक लाख 13 हजार करोड़ रुपए एमएसपी पर दिया गया है। यह राशि पिछले साल से 30 प्रतिशत ज्यादा है।