पटना : भागलपुर जिले के भवानीपुर थाने में दो दारोगा शराब के नशे में धुत मिले। इसमें एक दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दूसरा मौके से भाग गया। फिलहाल विभाग ने फरार दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। बताया जाता है कि थाने में नशे में दारोगा के होने की सूचना पर एसडीपीओ वहां पहुंचे तो देखा कि सुभाष यादव और परमहंस सिंह नशे में धुत हैं। इतने में परमहंस सिंह वहां से भाग निकला। एसडीपीओ ने दोनों के खिलाफ बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बाथरूम जाने के बहाने भाग परमहंस
गुप्त सूचना पर भवानीपुर थाना के बैरक में पहुंचे एसडीपीओ को दारोगा परमहंस सिंह चकमा देने में कामयाब रहा। उसने बाथरूम जाने की बात कहकर वहां से भाग निकला। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इधर, मेडिकल जांच में सुभाष के शरीर में अल्कोहल मिलने की पुष्टि हो चुकी है।