पटना : कोरोना वायरस को लेकर देश भर में बिगड़ती स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में इसके बचाव और संक्रमण को जाना। साथ ही नीतीश कुमार से पीएम ने तैयारियों की जानकारी ली। बिहार में इस महामारी का एक भी मरीज नहीं मिला है। वहीं संदिग्धों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार आने वाले सभी विदेशी लोगों और बाहर रहने वालों की स्क्रिनिंग की जा रही है। खासतौर पर नेपाल सीमा से सटे इलाकों में एसएसबी के सहयोग से हर आने-जाने वाले लोगों की स्क्रिनिंग की जा रही है।
भीड़ कम करने के लिए अस्पतालों में तैनात होंगे दंडाधिकारी
शुक्रवार को नाइजीरिया से पटना आया युवक कोरोना की जांच कराने पीएमसीएच पहुंचा। हालांकि यह बेड फुल होने की वजह से उसे पटना एम्स भेज दिया गया। इसके अलावा एक और संदिग्ध मरीज शुक्रवार को पटना पहुंचा। बता दें कि इससे पहले भी विदेश से आए आधा दर्जन लोगों की पटना में जांच की गई है और सभी सैंपल निगेटिव आए हैं। डीएम रवि कुमार ने अस्पतालों में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए अस्पतालों में दंडाधिकारी नियुक्त करने का फैसला लिया है। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन के बाद पटना के व्यस्तम इलाकों में दिन में सन्नाटा पसरा रहता है। अशोक राजपथ जैसी सड़कें सुनसान रहती हैं।