जनता कर्फ्यू के दौरान नहीं चलेंगी ट्रेनें, गो एयर ने सारी फ्लाईट की रद्द

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गुरुवार को देश के नाम संबोधन में जनता कर्फ्यू की घोषणा को लागू करने में रेलवे और एयरलाइसेंस कंपनियां भी जुट गईं हैं। इसके तहत 22 मार्च (रविवार) की सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक देश में कोई ट्रेन नहीं चलेगी। सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रविवार की सुबह ही अपने-अपने स्टेशन पर रुक जाएंगी। इसके अलावा गो एयरवेज ने भी जनता कर्फ्यू के दौरान अपनी सभी फ्लाइटें रद्द कर दी है। बता दें कि देश के करीब आधा दर्जन राज्यों में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर जैसी तमाम भीड़भाड़ वाली जगहों को बंद कर दिया गया है। यह 31 मार्च तक लागू रहेगा।

देश में पहले से 245 ट्रेनें हैं रद्द
बता दें कोरोना वायरस को लेकर देश में जारी अलर्ट के बाद से रेलवे ने करीब 245 ट्रेनें रद्द कर दी है। यात्रियों की घटती संख्या और एहतियात को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। बता दें कि देश में कोरोना के अब तक 223 मरीज मिले चुके हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री खुद लोगों से बेहद जरूरी काम होने पर घर से निकलने की बात कह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *