पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। दुनिया के 13 बड़े नेताओं की रैंकिंग में इन्हें पहला स्थान मिला है। मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने 13 जनवरी से 19 जनवरी के बीच एक सर्वे कराया था। इसमें नरेंद्र मोदी को 71 प्रतिशत रेटिंग मिली है। यह 13 नेताओं की रैंकिंग में सबसे अधिक है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 43 प्रतिशत रेटिंग आई है। वह छठवें नंबर पर हैं। जबकि कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रुडो सातवें नंबर पर हैं। इन्हें 43 प्रतिशत रेटिंग आई है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की रेटिंग 41 प्रतिशत है।
2020 में इस संस्थान ने किया था सर्वे
मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने 2020 में दुनिया के सबसे बड़े नेताओं को लेकर एक सर्वे कराया था। उस वर्ष भी प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी को संस्थान के सर्वे में पहला स्थान मिला था। मोदी को तब 84 प्रतिशत रेटिंग मिली थी। इस मोदी की रेटिंग में गिरावट आई है। फिर भी वह बाकी नेताओं से आगे हैं।