पटना : रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। मुस्लिम धर्मावलंबी खुदा की इबादत में जुट गए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में दुनिया को कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों से पहले से भी ज्यादा खुदा की इबादत करने की अपील की। पीएम ने कहा कि देश का हर नागरिक इस लड़ाई का सिपाही और इस लड़ाई में नेतृत्वकर्ता है। एक बार फिर मोदी ने मास्क पहनने पर जोर दिया और कहा कि खुद को सुरक्षित रखने के लिए मास्क जीवन का हिस्सा बन गया है।
प्रशासन की अपील- घर में करें इबादत
रमजान का महीना शुरू होने से पहले से ही प्रशासन लोगों से घर में ही रमजान की नमाज अदा करने की अपील कर रहा है। ताकि भीड़ इकट्ठा नहीं हो और सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रशासन लगातार माइकिंग कर एक जगह इकट्ठा होकर नमाज नहीं अदा करने की गुजारिश कर रहा है।