पटना : पटना की हवा दिनोंदिन जहरीली होती जा रही है। बुधवार को शहर का एक्यूआई लेवल 316 पर पहुंच गया, जो बेहद खतरनाक है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक एक्यूआई लेवल 301 से अधिक होता है तो वह बहुत खराब है। ऐसे में पटना डेंजर जोन में पहुंच चुका है। यहां के छह इलाकों में सबसे बुरी स्थिति है। दानापुर डीआरएम ऑफिस के पास की मशीन में एक्यूआई लेवल 412 है। दिल्ली की तुलना में यह एक लेवल ही कम है। गांधी मैदान में एक्यूआई लेवल 254, ईको पार्क में 291, बीआईटी मेसरा में 259 और पटना सिटी में 321 है। बता दें मंगलवार को पटना का एक्यूआई लेवल 288 था, लेकिन दिनोंदिन प्रदूषण बढ़ने के साथ हवा खराब होती जा रही है। दूसरी ओर पटना की तुलना में मुजफ्फरपुर, गया की हवा सही है। मुजफ्फरपुर का एक्यूआई लेवल 268, जबकि गया का एक्यूआई लेवल 176 ही है।
एक्यूआई लेवल कम करने के उपाय
पटना का एक्यूआई लेवल जिस खतरनाक स्तर पर है, उसे कम करना बेहद जरूरी है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अध्यक्ष एके घोष ने बताया कि ठंड में गर्म हवा ऊपर की ओर जाती है और ठंडी हवा नीचे की ओर। ऐसे में धूल-कण हवा में मिल जाते हैं। प्रदूषित हवा नीचे ही रह जाती है। एके घोष के मुताबिक जब तेज हवा चलेगी तो वायु प्रदूषण में कमी आएगी।