बहाली के लिए प्रदर्शन कर रहे CTET अभ्यर्थियों को हिरासत में ली पुलिस

पटना : बहाली की मांग को लेकर राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे सीटीईटी (CTET) अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, कई अभ्यर्थियों को गांधी मैदान से खदेड़कर भगा दिया गया। दिसंबर 2019 और जनवरी 2021 के उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपनी बहाली को लेकर बुधवार को गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन करने से मना किया और नहीं मानने पर कई को हिरासत में ले लिया। सीटीईटी अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार के आश्वासन के बाद भी अब तक 94 हजार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है। इन लोगों ने कहा कि शिक्षक नियोजन के छठे चरण के तीसरे राउंड में उन्हें शामिल किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि शिक्षक नियोजन नियमावली के अनुसार सूबे में शिक्षकों की 40 हजार सीटें खाली हैं। इन खाली सीटों में कई सीटें ऐसी है, जो कोटिवार नहीं हैं। इनका आरोप है कि सरकार ने दो साल तक झूठा आश्ववासन दिया है।

UPSC ने 155 पदों पर निकाली भर्ती
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अलग-अलग विभागों में भर्ती निकाली है। कुल 155 पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगा है। इच्छुक अभ्यर्थी 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट अभ्यर्थी 3 सितंबर तक ले सकेंगे। यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। संस्थान के नोटिफिकेशन के अनुसार 35 से 50 वर्ष के लोग आवेदन कर सकेंगे।

इन पदों पर होगी बहाली, इतनी सीटें हैं खाली
-कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय (ESIC) में उप निदेशक -151 पद
-एंथ्रोपोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, संस्कृति मंत्रालय में असिस्टेंट कीपर- 2 पद
-मत्स्य पालन विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में फिशरीज रिसर्च ऑफिसर – 1 पद
-शिपिंग महानिदेशालय, मुंबई, बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय में प्रिंसिपल ऑफिसर (इंजीनियरिंग) कम ज्वॉइंट डायरेक्टर जनरल (टेक्निकल)- 1 पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *