पटना : कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ बिहार में इससे निपटने की तैयारियां भी बढ़ती जा रही है। सरकार ने बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए तमाम होटल और लॉज को आइसोलेशन वार्ड बनाने का फैसला लिया है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि होटल और लॉज को आइसोलेशन बनाने की वैकल्पिक तैयारी है। फिलहाल मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और अनुमंडल अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड को मिलाकर 5500 बेड तैयार हैं। बता दें बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है। जबकि तीन लोगों की इस वैश्विक महामारी से मौत हो चुकी है।
क्ववारेंटाइन सेंटर से भागे 41 मजदूर
बिहार सरकार एक ओर तमाम तैयारियां कर रही है, दूसरी ओर सुविधाओं के अभाव में सभी तैयारियां बेकार हो जा रही हैं। सुपौल में क्वारेंटाइन सेंटर से अगले दिन ही करीब 41 मजदूर भाग गए। कारण है सेंटर पर बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं। पीने का पानी, शौचालय और खाना तक नहीं मिल रहा।