पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार की सुबह दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे। यहां पीएम और राष्ट्रपति ने रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा-सुमित अर्पित किया। इनके अलावा कई बड़े नेता और सांसदों ने भी रामविलास को श्रद्धांजलि दी। वहीं, राष्ट्रपति भवन समेत तमाम राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहा। इधर, सुबह 9:30 बजे अस्पताल से रामविलास का शव आया। आज शाम पार्थिव शरीर पटना आएगा। राजधानी के दीघा घाट पर शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।
लोजपा कार्यालय में रखा जाएगा पार्थिव शरीर
पटना के लोजपा कार्यालय में रामविलास का पार्थिव शरीर रखा जाएगा। यहां सूबे के तमाम नेता और पार्टी के कार्यकर्ता दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन कररेंगे। विदित हो गुरुवार की देर शाम रामविलास का निधन हो गया। शनिवार को उनके हार्ट की सर्जरी हुई थी। वह एक महीने से अस्पताल में इलाज करा रहे थे।