पटना : राजधानी पटना के पुलिस कॉलोनी स्थित कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट ने शुक्रवार को डिजिटली कुमुदिनी प्रतिभा सम्मान समारोह किया। इस सम्मान समारोह में संस्था के फाउंडर राम यतन सिंह की स्मृति में 10वीं और 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को कुमुदिनी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया। विद्यार्थियों को सिर्फ अंकों के आधार पर नहीं, बल्कि विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर अंक लाने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रेनबो होम्स पटना के 13, आदर्श विद्या मंदिर मधुबनी के 45, रंधीर वर्मा विद्यालय मुजफ्फरपुर के 15, हल्द्वानी रूरल के 6, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गर्दनीबाग की 20 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था की सचिव सरस्वती देवी ने सम्मानित छात्र-छात्राओं को हौसला बढ़ाया और मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा कुमारी, सचिव सरस्वती देवी, ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालय की प्राचार्य अंकिता कुमारी, मुख्य कार्यक्रम संयोजक अंकुर कुमार, निर्मल आदि मौजूद रहे।