पटना : राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। लंबे समय से नाराज रघुवंश ने 30 शब्दों की एक चिट्ठी लिख खुद को राजद से अलग कर लिया। रघुवंश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है- सेवा में, राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय। रिम्स अस्पताल, रांची। जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपकी पीठ पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं। पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया, मुझे क्षमा करें। रघुवंश प्रसाद सिंह। 10/9/2020। बता दें रघुवंश प्रसाद पिछले दो-तीन महीनों से राजद के नेतृत्व से नाराज थे। इस कारण था-रामा सिंह की राजद में इंट्री। वो नहीं चाहते थे कि रामा सिंह राजद से जुड़े, लेकिन पार्टी की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव यह मानने को तैयार नहीं थे।
हाल में उपाध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा
रघुवंश प्रसाद ने पिछले महीने ही मनमुटाव के बाद पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने उनको लेकर बड़ा बयान भी दिया था। तेजप्रताप ने कहा था-समुद्र से एक लोटा पानी ही निकल जाएगा तो समुद्र को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि इस बयान पर रघुवंश प्रसाद ने कहा था कि वह तेजप्रताप के बयान को गंभीरता से नहीं लेते।