पटना : दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार को उनके पैतृक गांव में होगा। वैशाली जिले के पानापुर गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होना है। रविवार की शाम फ्लाइट से उनका पार्थिक शरीर पटना पहुंचेगा। यहां से फिर वैशाली जाएगा। बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के स्थानिक आयुक्त व अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि रघुवंश के परिजन से संपर्क कर उनकी इच्छा के अनुरूप पार्थिव शरीर को पटना लाने की व्यवस्था करें। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राष्ट्रपति ने अर्पित की श्रद्धांजलि
समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद के निधन से हर कोई दुखी है। अपने विरोधियों के दिलों पर राज करने वाले रघुवंश को हर पार्टी के लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उनके निधन पर शोक जताया। राष्ट्रपति ने ट्ववीट किया-#RaghuvanshPrasadSingh is tragic. An outstanding leader rooted to the ground, he was a true stalwart with a phenomenal understanding of rural India. Condolences to his family & followers.