दैनिक भास्कर और यूपी के चैनल के ठिकानों पर छापा, आयकर चोरी का आरोप

पटना : हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के कई राज्यों के कार्यालयों, कंपनी के मालिक और प्रोमोटरों के घर गुरुवार की सुबह इंकम टैक्स की छापेमारी हुई है। कंपनी पर आयकर चोरी करने का आरोप लगा है। दैनिक भास्कर के भोपाल, दिल्ली, इंदौर, जयपुर, अहदाबाद और महाराष्ट्र ऑफिस में छापेमारी हुई है। ग्रुप के मालिक के भोपाल स्थित घर और प्रोमोटरों के घर-ऑफिस में छापे पड़े हैं। इसके अलावा उत्तरप्रदेश के न्यूज चैनल भारत समाचार के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। आयकर की टीम ने भारत समाचार के लखनऊ स्थित ऑफिस और संपादक के घर में छापेमारी की है। न्यूज कंपनियों का कहना है कि हाल में उन्होंने कोविड-19 को लेकर सरकार की बदइंतजामी उजागर की थी, इसलिए केंद्र सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

कुप्रबंधन उजागर करने की कीमत चुका रहा दैनिक भास्कर
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया-अपनी रिपोर्ट से दैनिक भास्कर ने मोदी सरकार के कोविड-19 के कुप्रबंधन को उजागर किया था, जिसकी कीमत उसे चुकानी पड़ रही है। अरुण शौरी ने कहा कि यह मोडिफाइड इमर्जेंसी है। बता दें एक महीने पहले दैनिक भास्कर नेशनल एडिटर ओम गौड़ ने न्यूयॉर्क टाइम्स में भारत में कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर ऑप-एड (op-ed) शीर्ष के साथ प्रकाशित किया था कि गंगा शवों को लौटा रही है, यह झूठ नहीं बोलती। इस लेख में कोरोना को नियंत्रित करने में केंद्र सरकार को नाकाम बताया गया था। ओम गौड़ ने लिखा था- देश की पवित्र नदियां मोदी प्रशासन की नाकामियों और धोखे का प्रदर्शन बन गईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *