पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला

पटना: आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। विजिलेंस डायरेक्टरेट और एंटी करप्शन विंग ने छापा मारा है। मंत्री के घर, ऑफिस समेत अन्य ठिकानों पर छापे पड़े हैं। तमिलनाडु की पूर्व की अन्नाद्रमुक सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे विजय भास्कर पर लंबे समय से भ्रष्टाचार को लेकर जांच चल रही है। 2017 के उप पचुनावों के दौरान विजय भास्कर के खिलाफ कालेधन का इस्तेमाल करने और कैश बांटने के आरोप लगे थे। तब चेन्नई में उनके 30 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे थे। आयकर विभाग को तब 4.5 करोड़ कैश और 85 करोड़ रुपए के सोने बरामद हुए थे।

गुरमीत राम रहीम समेत 5 दोषियों को सजा आज
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रंजीत सिंह हत्याकांड में आज सजा सुनाई जा सकती है। पंचकूला की विशेष अदालत में फैसलाा सुनाया जाना है। सजा को लेकर अदालत में बहस चल रही है। गुरमीत राम रहीम को छोड़कर अन्य दोषियों की पेशी हो रही है। गुरमीत की सुनारिया जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी। एक विशेष अदालत दोषियों को कड़ी सुरक्षा के बीच अंबाला सेंट्रल जेल से लाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *