पटना : राज्यसभा में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। किसानों से जुड़े बिल को लेकर विपक्षियों ने भारी विरोध जताया। उपसभापति की माइक तक तोड़ दी। हालांकि इतने हंगामे के बाद भी किसानों से जुड़े तीन बिल पास हुए। बिलों को ध्वनि मत के आधार पर सदन में पास किया गया। दोनों सदन से अब इन बिलों के पास होने के बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर की औपचारिता शेष है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होते ही तीनों बिल कानून बन जाएंगे। गौरतलब है कि बिलों का विरोध भाजपा का सबसे पुराना सहयोगी दल शिरोमणि अकाली ने सरकार का साथ नहीं दिया। अकाली दल की सांसद और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बिल के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
राहुल गांधी ने ट्वीकर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसानों से जुड़े इन तीनों बिलों को काला कानून बताया है। राहुल ने ट्वीट किया-मोदी सरकार के कृषि विरोधी काले कानून से किसानों को 1. APMC/किसान मार्केट खत्म होने पर MSP कैसे मिलेगा? 2. MSP की गारंटी क्यों नहीं? मोदी जी किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बना रहे हैं, जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा। राहुल ने #kishanVirodhiNarendraModi भी लिखा है।