पटना : किसान नेता ने हैदराबाद में अपनी सभा में एआईएमआईएम प्रमुख के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। टिकैत ने कहा कि ओवैसी बेलगाम सांड है। इसे यहीं बांधकर रखो। कहीं बाहर मत जाने दो। वो बोलता कुछ है और उसका मकसद कुछ होता है। उसकी जांच कर लेना। इसे बिल्कुल हैदराबाद एवं तेलंगाना से बाहर निकलने मत दो। टिकैत ने कहा कि यह भाजपा की मदद करता है। ये दोनों एक और बी टीम हैं। ओवैसी भाजपा का चचाजान है। दोनों हिंदू-मुस्लिम करवाते हैं। टिकैत ने कहा कि भाजपा को डर है कि वह यूपी चुनाव हार न जाए, इसलिए वहां ओवैसी की रैलियां कराई जाती हैं। हम आंदोलनकारी हैं। सड़क पर लड़ते हैं, चुनाव नहीं। कहा कि किसान संयुक्त मोर्चा यूपी चुनाव में भाजपा को हराने के लिए घूम-घूमकर किसानों से उसको वोट नहीं देने की अपील करेगा। हमारा आंदोलन जारी रहेगा। टिकैत ने आगे कहा कि हम 27 नवंबर को बैठक करेंगे। इसके बाद 29 नवंबर को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।
ओवैसी बोले-किसका एजेंट हूं, आपस में तय करें
ओवैसी ने जौनपुर में अपनी सभा में कहा कि योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव और कांग्रेस आपस में ये तय कर लें कि मैं किसका एजेंट हूं। आपने योगी आदित्यनाथ को सुना होगा कि मैं समाजवादी पार्टी का एजेंट हूं। जबकि सपा का कहना है कि ओवैसी बीजेपी का एजेंट है। कांग्रेस के अनुसार मैं बीजेपी की बी टीम हूं। मैं उनसे कहता हूं कि तीनों बैठकर आपस में तय कर लें कि मैं किसका एजेंट हूं। बता दें पिछले साल बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद ओवैसी को कांग्रेस ने वोट कटवा कहा था। ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल क्षेत्र में 20 उम्मीदवारों को खड़ा किया था। इसमें पार्टी ने पांच सीटें जीती थीं।