पटना : रक्षाबंधन में दो दिन बचे हैं। पूरे देश में त्योहार को कोरोना ने फीका कर दिया है। इस बार कई भाइयों की कलाई सुनी रह जाएगी। कइयों की बहन से मुलाकात नहीं हो सकेगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। हर साल मोदी को उनकी पाकिस्तानी बहन राखी बांधती थी, जो इस बार संभव नहीं रहा। इसलिए बहन ने चिट्ठी भेजी है। दरअसल, मोदी को पिछले 25 साल से पाकिस्तानी महिला कमर मोहसिन हसन राखी बांध रहीं हैं। इस बार कमर मोहसिन कोरोना संक्रमण के कारण नहीं आ सकीं तो एक चिट्ठी में दुआएं भेजीं हैं। मोहसिन ने कहा कि मुझे अब तक पीएम मोदी से मिलने का मौका नहीं मिला है। अगर, कॉल आए तो दिल्ली जरूर आना चाहूंगी। मोदी एक आम इंसान की तरह बहुत काम करते हैं। मुझे साल में एक बार ही उनसे मिलने का मौका मिल पाता है। अपने इस भाई की कलाई पर राखी बांधन का रक्षाबंधन के पर्व पर ही सौभाग्य मिलता है।
मैं यही कामना करती हूं की वो हमेशा स्वस्थ रहें
मोदी की मुंह बोली बहन कमर मोहसिन हसन ने कहा कि मैं यही कामना करती हूं कि मोदी हमेशा स्वस्थ रहे और उनके फैसलों को पूरी दुनिया में यूं ही पहचान मिलती रहे। मैंने जब मोदी जी को राखी बांधना शुरू किया था तो वह एक संघ कार्यकर्ता थे। हमारा परिवार पाकिस्तान के कराची शहर से गुजरात के अहमदाबाद में आकर बसा। अभी अहमदाबाद में ही रहती हूं।