पटना : लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का स्वास्थ्य बिगड़ गया है। रामविलास आईसीयू में भर्ती हैं। उनका ख्याल रखने के लिए उनके बेटे चिराग पासवान भी अस्पताल में हैं। चिराग ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पिता के स्वास्थ्य खराब होने की बात कही है। साथ ही बेटे के रूप में अपने दायित्व का जिक्र किया। चिराग ने पत्र में लिखा- आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए, नहीं तो मैं अपने आपको माफी नहीं कर पाउंगा।
योजना पर थी नजर, नहीं कराते थे रूटीन हेल्थ चेकअप
अपने पत्र में चिराग ने पिता के तबीयत बिगड़ने की भी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों को राशन मिलने में कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए पापा अपना रूटीन चेकअप तक नहीं कराते थे। मैं अस्पताल में पापा को रोज बीमारी से लड़ते हुए देख रहा हूं। पापा ने मुझे कई बार पटना जाने का सुझाव भी दिया, लेकिन बेटा होने के नाते उन्हें छोड़कर जाना मेरे लिए संभव नहीं है।