पटना : मायके में रह रहे पत्नी से फोन पर बातचीत के दौरान विवाद के बाद युवक फंदे से झूल गया। घटना मुंगेर जिले के जमालपुर की है। यहां ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के वार्ड-4 मुंगरौड़ा दुर्गा स्थान निवासी रोहत कुमार ने आत्महत्या कर ली। मणीलाल पासवान का बेटा रोहत मजदूरी करता था। मां ने बताया कि हाल में उनकी बहू अपने तीनों बच्चों के साथ मायके चली गई थी। रविवार की सुबह रोहत ने फोन कर उसे घर आने को कहा, इस पर दोनों में विवाद हो गया। इतने में रोहत अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद वह गई तो देखा कि वह फंदे से झूल रहा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामले में परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ चल रही है। फिलहाल रोहित की पत्नी अपने शिवनारायपुर स्थित मायके से नहीं आई है।