राजद ने फिर किया दावा; जदयू जल्द ही टूटेगा, कई दिग्गज नेता लालटेन थामेंगे

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने फिर दावा किया है कि जदयू में टूटेगा। नीतीश कुमार की पार्टी के कई दिग्गज नेता राजद के संपर्क में हैं। बता दें तेजस्वी यादव शुक्रवार की शाम गुवाहाटी पहुंचे थे। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ था। पार्टी के विस्तार को लेकर तेजस्वी वहां गए हैं, जिसके बाद राजद ने यह बयान दिया है। राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि पूरे देश की जनता तेजस्वी को नेता मान रही है। बंगाल और असम चुनाव में राजद को मौका मिलने वाला है। दोनों राज्य की जनता तेजस्वी पर भरोसा जताएगी। साथ ही यहां के जदयू के नेता भी तेजस्वी को स्वीकार करेंगे। भाई वीरेंद्र ने कहा कि जदयू का झंडा ढोने वाला भी कोई नहीं बचेगा।

राजद की मांग – 4 चरण में होगा बंगाल चुनाव
राजद नेता भाई वीरेंद्र ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि बंगाल चुनाव आठ चरणों की जगह चार चरणों में ही कराया जाए। उन्होंने कहा कि आठ चरणों के चुनाव में धांधली होगी, इसलिए इतने चरण नहीं रखे जाएं। राजद नेता ने केंद्र सरकार पर धांधली करने का आरोप लगाया है।

जदयू नेता बोले – चरणों से कोई फर्क नहीं पड़ता
राजद नेता के बयान पर जदयू नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि चुनाव में कितने भी चरण में हों, उससे क्या फर्क पड़ता है। चुनाव में वोट जनता को डालना है और निर्वाचन आयोग को विधि-व्यवस्था की तैयारी करनी है तो चरण में किसी नेता को क्या आपत्ति होनी चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा चुनाव में धांधली की बात पर कहा कि यह बेतुकी बात है। मंत्री श्रवण ने कहा कि आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाना बिल्कुल गलत है।

बंगाल में कब-कब हैं चुनाव
पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को तिथियां जारी कर दीं। आठ चरणों के मतदान में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा। एक अप्रैल को दूसरे चरण, 6 अप्रैल को तीसरे चरण, 10 अप्रैल को चौथे चरण, 17 अप्रैल को पांचवें चरण, 22 अप्रैल को छठे चरण, 26 अप्रैल को सातवें चरण और आठवें चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *