पटना : बिहार चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद गुरुवार की सुबह राजद ने अपने नेताओं की बैठक बुलाई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बैठक शुरू हो चुकी है। इसमें नवनिर्वाचित विधायकों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। बता दें महागठबंधन को 110 सीटे आई हैं, जिसमें राजद की 75 सीटें हैं। 10 नवंबर को रिजल्ट आने के बाद राजद के शीर्ष नेतृत्व से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कई प्रत्याशियों ने ईवीएम हैक होने या मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है, लेकिन तेजस्वी यादव ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बैठक में ये लोग हैं शामिल
राबड़ी देवी के आवास पर चल रही बैठक में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, जगदानंद सिंह, भोला यादव, तेजप्रताप यादव, ललित यादव, रीतलाल यादव समेत कई नेता हैं। इधर, चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस में विद्रोह शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को हटाने की अपील की है।