डैमेज कंट्रोल में जुटा राजद, शहाबुद्दीन के बेटे से मिलने सीवान पहुंचे तेजप्रताप

पटना : बाहुबली और राजद नेता शहाबुद्दीन की मौत के बाद के उनके बेटे ओसामा ने लालू परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि फिर उन्होंने कहा था कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट का गलत इस्तेमाल कर किसने ऐसी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि लालू परिवार लगातार डैमेज कंट्रोल में जुटी है। अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव सीवान पहुंचे। यहां तेजप्रताप ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की। तेजप्रताप के साथ राजद के कई विधायक थे। इन सबके बीच क्या बातचीत हुई, इस पर किसी ने कोई जानकारी नहीं दी है। इससे पहले शहाबुद्दीन समर्थकों ने तेजप्रताप के दौरे का विरोध करने की बात कही थी। हालांकि उनका दौरा शांतिपूर्ण रहा।

3 दिन पहले सीवान में जलाए गए थे तेजस्वी-तेजप्रताप के पुतला
तीन दिन पहले ही सीवान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद का पुतला जलाया गया था। उससे पहले कई नेताओं ने राजद से खुद को अलग कर शहाबुद्दीन के साथ बताया था। तब शहाबुद्दीन की पत्नी ने सभी नेताओं से वापस पार्टी में जाने को कहा था। गौरतलब है कि शहाबुद्दीन का दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। कोविड प्रोटोकॉल के कारण शहाबुद्दीन का पार्थिव शरीर सीवान नहीं लाया जा सका था। तब दिल्ली में ही ओसामा ने पिता का अंतिम संस्कार किया था।

पप्पू यादव को फंसा जाने के षड्यंत्र को उजागर करेंगी पत्नी रंजीत रंजन
जान संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव को 32 साल पुराने अपहरण के मामले में गिरफ्तार किए जाने को लेकर उनकी पत्नी और पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने षड्यंत्र बताया है। रंजीत रंजन गुरुवार को पटना पहुंची हैं। यहां वह अपने मंदिरी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी। रंजीत रंजन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटर पर पोस्ट कर बताया कि वे सरकार को बेनकाब करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *