पटना : पटना-भागलपुर रेलखंड पर गुरुवार की सुबह दानापुर-साहिबगंज इंटर सिटी में लूट हुई। हथियारबंद अपराधियों ने करीब पांच लाख की लूट को अंजाम दिया है। अपराधियों ने लोगों के मोबाइल, नगदी रुपए और महिलाओं के गहने उतरवाकर रखकर लिए। विरोध करने पर एक यात्री को गोली मार दी। ट्रेन अगले स्टेशन पर पहुंची तब घायल यात्री को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
जमालपुर के पास लूट को दिया अंजाम
इस रेलखंड पर पूर्व में ही लूटपाट को अंजाम दिया गया है। इसी साल अप्रैल महीने में रात में दानापुर-साहेबगंज इंटर सिटी में ही लूट हुई थी। तब बरियारपुर रेलवे स्टेशन के पहले लोहा पुल के पास लूट की गई थी। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।