पटना : एक्टर सलमान खान ने हाल में एक वीडियो शेयर कर देशवासियों से लॉकडाउन के पालन करने की अपील किए थे। इस वीडियो में लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सलमान का गुस्सा भी दिखा था। लेकिन, एक्टर के पिता ही हर दिन लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। जी हां, सलमान के पिता सलीम खान अपने साथियों के साथ बांद्रा में हर दिन मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं। इसकी तस्वीर भी पुलिस को दी गई है, लेकिन पुलिस का कहना है सलीम खान का फोटो स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और कानून सबके लिए बराबर है। दरअसल, यह पूरा मामला सलीम के कॉम्प्लेक्स के पास के एक शख्स ने प्रकाश में लाया है। उस शख्स ने बताया कि वह सलीम को रोजाना मॉर्निंग वॉक करते हुए देखा है। उन्हें पहले लगा कि वो किसी काम से बाहर निकले होंगे, लेकिन तीन हफ्तों से वह लगातार घूमने निकल रहे हैं। वो सुबह 8.30 बजे आते हैं और करीब 9.00 बजे तक घूमते हैं।
सलीम बोले, मैंने सरकार से पास बनवा रखा है
इधर, मामले के तूल पकड़ने पर सलीम खान ने कहा कि मुझे डॉक्टर ने मॉर्निंग वॉक जारी रखने के लिए कहा है।मुझे लोअर बैक में दर्द है। मैंने मॉर्निंग वॉक छोड़ा तो मुझे बहुत परेशानी उठानी होगी। मैंने सरकार से मेडिकल ग्राउंड पर 30 अप्रैल तक के लिए पास बनवा रखा है। मैं नियमों का पालन करने वाला हूं। मैं सुनिश्चित करता हूं कि सभी नियमों का पालन करता हूं और सभी सुरक्षा संबंधी जरूरी काम कर रहा हूं। मुझे उम्मीद हैं कि बाकी सभी भी ऐसा ही करेंगे।