पटना : बॉलीवुड के भाईजान यानी एक्टर सलमान खान से इंडस्ट्री से जुड़ी जूनियर आर्टिस्टों ने मदद की गुहार लगाई है। फिल्म और टीवी सीरियल के सेट पर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले आर्टिस्टों ने सलमान से काम को लेकर गुहार लगाई है। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण सभी तरह की शूटिंग रद्द कर दी गई है। बड़े-छोटे सभी कलाकारों को घर पर रहने को कहा गया है। ऐसे में इन छोटे कलाकारों की हर दिन कमाई बंद हो गई है। इसी क्रम में सलमान की आने वाली फिल्म राधे की शूटिंग रोक दी गई है। ऐसे में जूनियर ऑर्टिस्ट को-ऑर्डिनेटर राजेंद्र लेखराज ने कहा कि स्थिति नहीं सुधरी तो वे सलमान से इस बारे में बात करेंगे। उन्होंने सलमान खान बहुत दयालु हैं और वो हमारे लिए जरूर कुछ करेंगे।
फिल्म इंडस्ट्री को होगा करोड़ा रुपए का नुकसान
विशेषज्ञों के मुताबिक फिल्मों की रिलीज डेट बढ़ने और शूटिंग रद्द किए जाने से इंडस्ट्री को करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका है। एक अनुमान के मुताबिक करीब 800 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।