प्रेरणा वैष्णव, जयपुर : एक और बेहतरीन कलाकार की मौत गुरुवार को हो गई। ये रिश्ते हैं प्यार के, कहानी घर-घर की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, इस प्यार को क्या नाम दे जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके समीर शर्मा की लाश उनके घर में मिली। माना जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है और दो-तीन दिनों से घर की रसोई में लाश लटकी थी। 44 वर्षीय समीर कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके थे। उनकी मौत पर वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट कर दुख जताया। इन दोनों कलाकारों ने अपनी-अपनी फिल्म के दौरान समीर के साथ की तस्वीर पोस्ट की। बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद समीर ने सोशल साइट पर एक खास पोस्ट शेयर किया था। इसमें समीर ने लिखा था- अगर, आप लोग सुशांत सिंह राजपूत की परवाह करते थे तो इसे जरूर पढ़िए। डिप्रेशन कितनी खतरनाक चीज होती है। इसमें व्यक्ति कितना अकेला महसूस करता है। यह एक ऐसा दर्द होता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कोई अपनी जान किन हालातों में लेता है, इसका किसी को आइडिया नहीं होता। कोई सोच भी नहीं सकता।
समीर शर्मा के लाश को चौकीदार ने देखा
मुंबई के मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में एक्टर समीर रहते थे। उनकी सोसाइटी के चौकीदार ने समीर शर्मा को लटकता हुआ देखा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।
किन किरदारों में कमाया था नाम
समीर ने टीवी के कई सीरियलों कई किरदार निभाए- जैसे की दिल चाहता है में कृष्णा और कहानी घर-घर की में कृष्ण अग्रवाल, सीरियल ज्योति में ब्रिज की भूमिका के लिए जाना जाता है। वर्तमान में वह स्टार प्लस के ये रिश्ते है प्यार के में शौर्य माहेश्वरी की भूमिका निभा रहे हैं।
समीर की मौत पर एक्टरों की प्रतिक्रिया
समीर शर्मा की मौत की खबर पर वरुण धवन ने समीर शर्मा की एक तस्वीर साझा करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर समीर का फोटो डालते हुए लिखा “#ripsameersharma”। दूसरी ओर, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी फिल्म हसी तो फंसी से दिवंगत अभिनेता की तस्वीर साझा की और लिखा, “वास्तव में दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण”। अभिनेता अश्विन मुशरन ने ट्वीट किया, “यह शायद एसएसआर के बारे में ज्यादा बात नहीं की जाएगी, लेकिन एक टीवी अभिनेता को खुद को मारने के लिए माना जाता है। समीर शर्मा – बहुत काम के साथ प्रतिभाशाली व्यक्ति अपने नाम के लिए। यह कठोर है। इस उद्योग के लोगों के लिए अभी। हर किसी का समर्थन नहीं है या शायद इसके लिए कोई भी पहुंच सकता है।