पटना : सारण से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को Z श्रेणी सुरक्षा मिली। गृह मंत्रालय ने इसका आदेश जारी किया था। रूडी के साथ एनएसजी के 4-5 कमांडों समेत 22 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के कमांडों हैं। बता दें 2019 में उनकी सुरक्षा हटा दी गई थी। हालांकि राजीव प्रताप रूडी अकेले नहीं थे, जिनकी सुरक्षा हटाई गई थी। इनके साथ सूबे के 7 वीआईपियों की सुरक्षा घटाई गई थी। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी थे।
छपरा में बीजेपी नेता ने की हर्ष फायरिंग
छपरा में गम के मौके पर बीजेपी नेता ने हर्ष फायरिंग की है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शव यात्रा के दौरान बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरुई गांव में हर्ष फायरिंग की गई है। बताया जाता है कि बीजेपी नेता शशिभूषण सिंह की मां की शव यात्रा में उनके साथी और बीजेपी नेता ने यह फायरिंग की है।