पटना : बिहपुर में शनिवार की देर रात एसबीआई बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मधेपुरा निवासी अजंत कुमार चौधरी के रूप में हुई है। जो बेगूसराय के बरौनी रिफायनरी कैंपस स्थित एसबीआई शाखा में कार्यरत थे। अजंत अपनी फैमिली के साथ भागलपुर में किराए के मकान में रहते थे और हर दिन भागलपुर से बरौनी आना-जाना करते थे। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने बिहपुर के बगडी रेल ओवरब्रिज के पास एक शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस छानबीन में जुटी
पुलिस बैंक मैनेजर के हत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। फिलहाल मामले में परिजनों ने किसी का नाम नहीं लिया है। इधर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है लूटपाट के इरादे से मैनेजर की हत्या की गई है।