पटना: अनलॉक-4 के तहत राज्य सरकार के निर्देश पर छह महीने बाद सूबे में स्कूल खुले। नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी स्कूल गए तो कई बच्चों को मायूस घर लौटना पड़ा। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। इन शिक्षकों का चुनाव को लेकर प्रशिक्षण चल रहा है। ऐसे में ज्यादातर स्कूलों में कुछ क्लास ही चले। वहीं, कई स्कूल में चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम चलने के कारण एक भी क्लास नहीं चली। ऐसे में बच्चों को वापस लौटना पड़ा। बता दें चुनाव प्रक्रिया की प्रशिक्षण ले चुके या प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक चुनाव का रिजल्ट आने के बाद ही अपने-अपने स्कूल में शैक्षणिक कार्यों में योगदान दे सकेंगे।
एचएम ने अभिभावकों से कराया हस्ताक्षर
भागलपुर जिला गर्ल्स इंटर स्कूल में लॉकडाउन के बाद पहले ही एक ही क्लास नहीं चली। स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ. सुभाष झा ने बताया कि स्कूल में दो पालियों में चुनाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐसे में स्कूल में क्लास चलाना संभव ही नहीं है। शहर के दूसरे स्कूल मोक्षदा के प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से हस्ताक्षर लेकर उनके बच्चों को मंगलवार से स्कूल आने के लिए कहा। यहां भी चुनाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।