तीस हजारी पुल के पास हुए लूटकांड का एसडीपीओ राकेश कुमार की टीम ने किया उद्भभेदन

सुगिया कटसरी तीस हजारी पुल के पास घटित लूटकांड का सफल उद्भभेदन करते हुए दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक लूटी गई मोटरसाइकिल सहित घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल सहित एक चाकू भी बरामद कर लिया, जिसमें मोतिहारी जिला के मधुबन थाना क्षेत्र से लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

बता दें कि 24 जनवरी तकरीबन 6:00 बजे मोहम्मद वाहिद अली पिता मोहम्मद वारिस अली साकिन कटसरी के अपने बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल से घर सुगिया कटसरी से सुगिया बाजार जा रहा था इसी क्रम में सुगिया कटसरी तीस हजारी पुल के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधी कर्मी द्वारा चाकू का भय दिखाकर मोटरसाइकिल लूट भाग निकले। शिवहर थाना कांड 25 जनवरी को दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया, जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर सह नगर थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद , इंस्पेक्टर अशोक कुमार राय सहित कई पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों को चिन्हित करते हुए शिवहर, मोतिहारी ,सीतामढ़ी जिला के कई स्थानों पर छापेमारी किया गया। घटना में शामिल दो अपराधी कर्मी रामबाबू पटेल पिता राम सागर पटेल साकिन शिवहर वार्ड नंबर 5 एवं इसराइल पिता फिरा हुसैन दोनों थाना जिला शिवहर को लूटी गई मोटरसाइकिल चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 SDPO Rakesh Kumar's team arrested two for looting near Tis Hazari bridge

गिरफ्तार इन दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। उनके निशानदेही पर शाहपुर स्थित कुख्यात अपराधी कर्मी रूपेश उपाध्याय उर्फ गोलू उपाध्याय साकिन शाहपुर थाना व जिला शिवहर के घर से मोतिहारी जिला के मधुबन थाना की लूटी गई मोटरसाइकिल भी उनके पास से बरामद किया गया है।एसपी ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबू पटेल एवं इसराफिल का अपराधिक इतिहास भी रहा है। मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम ,आर्म्स एक्ट तथा कई मामलों में पूर्व से अभियुक्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *