पटना : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की सात सीटें बढ़ाई जा सकतीं हैं। इसमें छह सीटें जम्मू में और कश्मीर में एक सीट बढ़ाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। अगर, प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो जम्मू में विधानसभा की 43 और कश्मीर में 47 सीटें हो जाएंगी। जम्मू-कश्मीर के लिए बने परिसीमन आयोग ने यह प्रस्ताव दिया है। जबकि पीओके के लिए 24 सीटें रिजर्व होंगी। ऐसे में जम्मू-कश्मीर विधानसभी की 83 सीटों को बढ़ाकर 90 कर दिया जाएगा। इस पर आयोग ने 31 दिसंबर तक सुझाव भी मांगा है।
हालांकि इस प्रस्ताव की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जनगणना की अनदेखी हो रही है। एक क्षेत्र के लिए छह सीटों और कश्मीर के लिए सिर्फ एक सीट का प्रस्ताव देकर लोगों को आपस में लड़ाए जाने की नीति बनाई जा रही है। वहीं, पीपुल्स कांन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने ट्वीट किया- आयोग की सिफारिशें पूरी तरह से अमान्य हैं। यह पूर्वाग्रह से ग्रस्त है।