पटना : पूर्व सांसद और हत्या केस में सजा काट रहे बाहुबली मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राजद ने रघुनाथपुर से प्रत्याशी बनाया है। हालांकि हिना को अब तक सिंबल नहीं मिला है। दूसरी ओर पूर्व सांसद और सजायफ्ता प्रभुनाथ सिंह के बेटे रंधीर सिंह और भाई केदार सिंह को भी तेजस्वी यादव ने राजद से प्रत्याशी बनाया है। फिलहाल इनके सीटों का ऐलान नहीं किया गया है। बता दें सीवान में दूसरे चरण में मतदान होना है। इसको लेकर हीना शहाब, रंधीर सिंह और केदार सिंह को राजद में सीटों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। दूसरे चरण में 94 सीटें हैं, जिसमें राजद और कांग्रेस को मिलाकर 80 सीटें हैं। शेष 14 सीटें वामदलों के पास हैं। अब राजद और कांग्रेस में सीट के बंटवारे के आधिकारिक घोषणा के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
दूसरे चरण में भाजपा के पास 46 सीटें
शुक्रवार से दूसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन चल रही है। दूसरे चरण में भाजपा के पास 46 सीटें हैं। जो कि सबसे अधिक है। पार्टी के पास तीसरे चरण में 35 सीटें हैं। ऐसे में भाजपा के लिए दूसरा चरण बेहद खास है। फिलहाल पार्टी ने प्रत्याशी के नाम और विधानसभा क्षेत्र को लेकर घोषणा नहीं की है। दो-तीन दिनों में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो जाएगी।
2020-10-10