पटना : बक्सर पुलिस की छापेमारी में भाग निकला संदीप गैंग का शूटर सत्यम ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। दिल्ली से वह ट्रेन से पटना पहुंचा और यहां से फिर एंबुलेंस से बक्सर कोर्ट में पहुंचा। यहां उसने सरेंडर कर दिया और दूसरी ओर पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए इंतजार करती रह गई। गौरतलब है कि किराना व्यवसायी की दुकान पर गोलीबारी करने में कुख्यात दिलजले और अनिल कुमार उर्फ बिट्टू गिरफ्तार हो गया था। जबकि शूटर सत्यम भाग निकला था। बता दें गुरुवार की रात बड़का सिघनपुरा गांव में पुलिस ने छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस और शूटर दिलजले ठाकुर के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वह भाग निकला था। इससे सत्यम काफी डरा हुआ था और उसने कोर्ट में सरेंडर करने का मन बनाया। पिछले दिनों दिलजले का भाई कुख्यात आलोक ठाकुर भी कोर्ट में सरेंडर करना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
क्या और कैसे हुई थी मुठभेड़
डुमरांव के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का सिंघनपुरा गांव में एसपी नीरज सिंह के नेतृत्व में कुख्यात अपराधियों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीन अपराधी फरार हो गए, जबकि एक गिरफ्तार कर लिया गया। एक अपराधी के पैर में गोली भी लगी है। बताया जाता है कि अपराधियों की ओर से करीब आठ राउंड फायरिंग हुई। वहीं, बचाव में पुलिस ने तीन गोलियां चलाई। मुठभेड़ को लेकर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार संदीप गैंग का कुख्यात शूटर दिलजले ठाकुर बड़का सिंघनपुरा गांव में छिपा था। पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी की। इस टीम का नेतृत्व एसपी नीरज सिंह और डुमरांव एसडीपीओ कर रहे थे। उक्त गांव में कुख्यात शूटर दिलजले ठाकुर के अलावा उसका दोस्त कुंदन, धोनी और सौरभ ओझा था।