Shraddha Walker Murder Case-Aaftab Poonawala Girlfriend

Shraddha Walker Murder Case : आफताब पूनावाला का होगा नार्को टेस्ट, अबतक बाॅडी के 13 टुकड़े मिले

नई दिल्ली। लिव-इन में रह रही 27 साल की श्रद्धा वाॅकर का बेरहमी से कत्ल कर बाॅडी को ठिकाने लगाने वाले आफताब अमीन पूनावाला को गुरुवार को साकेत कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश किया गया। कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 5 दिन बढ़ा दी है। पुलिस ने कोर्ट में आरोपी को हिमाचल की पार्वती घाटी और दिल्ली के वन क्षेत्रों में ले जाकर सीन रीक्रिएट करने की बात कही थी। इधर, कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट की परमिशन दी है। बताया गया है कि आफताब ने भी इस टेस्ट के लिए अपनी सहमति जताई है।

श्रद्धा वाॅकर की बेरहमी से कत्ल के बाद पूरे देश में आफताब के खिलाफ गुस्सा दिख रहा है। साकेत कोर्ट के बाहर वकीलों ने प्रदर्शन करके जमकर नारेबाजी की। वकीलों की मांग थी कि श्रद्धा के कातिल आफताब पूनावाला को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। वकीलों के प्रदर्शन के कारण कोर्ट परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। पुलिस को इस प्रदर्शन का इनपुट पहले से ही था, इसलिए उसने कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की मांग की थी।

श्रद्धा वाॅकर की बाॅडी के कुछ टुकड़े कुत्ते को भी खिला दिया था

Justice for Shraddha Walker-Sketch by Bijon Saha Roy (Twitter)

फोरेंसिक एक्सपर्ट संजीव गुप्ता के अनुसार फोरेंसिक टीम को फ्लैट में सिर्फ एक जगह ब्लड के निशान मिले हैं। वो जगह थी किचन, जहां एक ब्लड का निशान था। पूछताछ में आफताब ने बताया कि श्रद्धा की लाश का एक टुकड़ा उसने किचन में रखा था, वहीं से ब्लड का निशान पुलिस को मिला है। फोरेंसिक टीम के मुताबिक कमरे को आफताब ने अच्छे से क्लीन कर रखा था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस नए सुराग वाटर बिल पर आफताब से पूछताछ करना चाहती है। आफताब के महरौली फ्लैट का 300 रुपए का वाटर बिल आया है, जबकि पड़ोसियों का बिल जीरो है। वजह यह कि दिल्ली में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जाता है। पुलिस जानना चाहती है कि आखिर आफताब ने इतना पानी कहां खर्च कर डाला।

हत्या के बाद फ्लैट में दूसरी लड़की को लाया था आफताब

श्रद्धा की बॉडी पार्ट्स, मर्डर वेपन और मोबाइल की तलाश में लगातार तीसरे दिन महरौली के जंगलों में छानबीन की जाएगी। अब तक यहां से 13 बॉडी पार्ट्स मिले हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच और डीएनए जांच के लिए भेजा गया है। 28 साल के आफताब ने 18 मई को श्रद्धा का मर्डर किया था और उसके 35 टुकड़े कर जंगल में फेंके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *