पटना : सीवान जिले के तेलकथु गांव निवासी शिवजी यादव जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। आज शाम राजधानी पटना में उनका पार्थिक शरीर आएगा। फिर पटना एयरपोर्ट से पैतृक गांव के लिए गाड़ी से रवाना होगा। सीवान के एमएच नगर थाना क्षेत्र निवासी राम आशीष के 52 वर्षीय बेटा शिवजी यादव बीएसएफ में थे।
जम्मू-कश्मीर में 16 दिसंबर की सुबह आतंकियों ने उनके सीने में गोली मार दी थी। बेस कैंप आर्मी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। घर पर सूचना आने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। परिवार समेत पूरे गांव वालों ने कहा कि उन्हें शिवजी की शहादत पर गर्व है। उन्होंने अपने गांव का मान बढ़ाया है। शहीद जवान शिवजी के दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा 25 वर्षीय रवि कुमार, दूसरा बेटा 21 वर्षीय रोहित कुमार और बेटी रूबी की शादी हो चुकी है।
2021-12-25