सुशील मोदी के ट्वीट पर भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी, कहा-बहनों का नाम लिया तो मुंह थूर देंगे!

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) सोशल मीडिया पर अक्सर ही एक्टिव रहती हैं। हालांकि अभी रोहिणी और बीजेपी नेता व राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) के बीच ट्विटर वॉर (Twitter War) चल रहा है। दरअसल,कोरोना (Coronavirus) काल में बिहार में अस्पताल की कमी देखते हुए हर कोई अपनी तरफ से भी कोई न कोई पहल कर रहा है, ताकि स्थिति जल्दी सुधरे। इसी क्रम में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पटना स्थित सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) खोला गया, जिसके बाद से ही विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है।

हुआ यूं कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) के संचालन को लेकर एक वीडियो जारी किया गया। इसी को आधार बनाकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने एक ट्वीट किया, जिस पर तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने पलटवार किया है। रोहिणी ने सुशील मोदी को खूब खरी-खोटी सुनाया ही, उन्हें राजस्थानी मेंढक तक कह दिया।

सुशील मोदी (Sushil Modi) ने ट्वीट करते हुए लिखा, तेजस्वी को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता। कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को गिफ्ट किया था, उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया? इसके अलावा सुशील मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं?

https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1395019251602259973

यह ट्वीट पढते ही लालू प्रसाद की बेटी व तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) सुशील मोदी (Sushil Modi) पर भड़क गईं। उन्होंने ट्वीट करके कहा- आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया न ये लीचर तो मुंह थूर देंगे आकर! भाग यहां से राजस्थानी मेंढक। रोहिणी आचार्या ने एक के बाद एक कई ट्वीट में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम पर तीखे हमले किए हैं। ट्वीट के जरिए रोहिणी ने सृजन सहित कई घोटालों में सुशील मोदी और उनसे जुड़े लोगों का नाम आने का आरोप भी लगाया है।

रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने एक अन्य ट्वीट में सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) को आड़े हाथों लिया है। सुशील मोदी के इस आरोप पर कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने कोरोना वैक्सीन नहीं लेकर टीकाकरण के खिलाफ लोगों को उकसाया है, रोहिणी ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया है कि पहले सरकार वैक्सीन लाकर दे तो सही। सुशील मोदी को जनता के बीच जाकर देखने की नसीहत देते हुए रोहिणी ने उन्हें ट्विटर मियां की उपाधि से नवाज डाला है। इसके साथ उन्होंने सुशील मोदी को झूठ का पुलिंदा तक करार दिया है। रोहिणी आचार्य ने यह आरोप भी लगाया कि वे कमीशन की खातिर एम्बुलेंस चोरों से मिले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *