सोनिया गांधी ने लालू से की बात, महागठबंधन का बवाल हो सकता है शांत

पटना : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फोन पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से बात की है। दोनों नेताओं ने बातचीत को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में महागठबंधन टूटने को लेकर चल रहे बवाल को शांत करने के लिए सोनिया ने लालू से बात की है। इससे पहले लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली में थे और राजनीतिक फैसलों को प्रत्यक्ष रूप से नहीं ले रहे थे। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार होने और बिहार लौटने के बाद सोनिया ने उनसे बात की है। इससे पहले लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ही सभी फैसले रहे थे। इधर, कांग्रेस नेता भक्त चरण दास ने घोषणा कर दी थी कि अगला लोकसभा चुनाव बिहार में कांग्रेस अकेले लड़ेगी। तब से दोनों पार्टियों और विवाद गहरा गया है।

सोनिया और लालू का राजनीतिक नाता बेहद पुराना
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को एआईसीसी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और पीसीसी अध्यक्षों की बैठक करने के बाद लालू प्रसाद को फोन किया था। राज्य प्रभारियों की बैठक में बिहार में कांग्रेस और राजद के रिश्ते पर भी बात हुई होगी, जिसके बाद सोनिया ने लालू को फोन किया। बता दें सोनिया और लालू का राजनीतिक रिश्ता बेहद पुराना है। जब राजीव गांधी की मौत के बाद कांग्रेस में सोनिया का विरोध हो रहा था, तब लालू प्रसाद ने खुले तौर पर सोनिया का साथ दिया था। इसके बाद केंद्र और राजद शासन में बिहार में कई वर्षों तक गठबंधन रहा।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बोले-अब राजद का साथ कभी नहीं
कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि अब बिहार में कांग्रेस और राजद कभी साथ नहीं होंगे। गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं बची है। डॉ. मदन मोहन ने भी भक्त चरण दास के बयान को दोहराया और कहा कि बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर अब कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी। बिहार में कांग्रेस फिर नंबर वन पार्टी बनेगी। यह भी कहा कि राजद में दो-तीन नेताओं को छोड़ दे तो कुछ है क्या? कुनबा ही साफ हो जाएगा।

उपचुनाव की दो सीटों को लेकर पार्टियों में उपजा विवाद
बिहार में उपचुनाव की दो सीटों को लेकर कांग्रेस और राजद में मतभेद हुआ है। दरभंगा की कुशेश्वरस्थान और मुंगेर की तारापुर सीट के लिए पार्टियां में विवाद हुआ। कांग्रेस इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाह रही थी। बात नहीं बनने पर कांग्रेस ने दरभंगा की कुशेश्वरस्थान सीट पर अपना प्रत्याशी उतारना चाहा, लेकिन राजद ने दोनों सीटों पर अचानक अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दिया। इसके बाद कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए। इसके बाद दोनों पार्टियों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी शुरू हुई। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार आने से एक दिन पहले दिल्ली में कहा कि कांग्रेस को दोनों सीटें हारने के लिए देते। लालू ने कांग्रेस नेता भक्त चरण दास को भकचोन्हर भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *