पटना: एक्टर और कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संरक्षक अरविंद केजरीवाल से जुड़ गए हैं। आप के देश के मेंटर्स कार्यक्रम के लिए सोनू सूद ब्रांड एंबेसडर बने हैं। शुक्रवार को दोनों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले सोनू सूद की अरविंद केजरीवाल के साथ एक मुलाकात हुई थी। इसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के मेंटर्स कार्यक्रम के लिए सोनू सूद हमारे ब्रांड एंबेसडर बनने को राजी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वो भी कुछ बच्चों के मैंटोर बनेंगे। वहीं, सोनू सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार ने देश के मेंटर्स का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया, बल्कि देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है। आप एक बच्चे को सही दिशा दे पाते हैं तो इस अभियान के देश के लिए आपका बड़ा योगदान होगा। एक्टर ने कहा कि मुझे लाखों छात्रों के मार्गदर्शन करने का मौका मिला है। छात्रों के मार्गदर्शन करने से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है। सोनू ने कहा कि मुझे यकीन है कि हम एक साथ काम कर सकते हैं और करेंगे।
देश तभी तरक्की करेगा, जब शिक्षा का स्तर बढ़ेगा
एक्टर सोनू सूद ने कहा कि देश तभी तरक्की कर सकता है, जब शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। देश के मेंटर्स कार्यक्रम के तहत देश भर के 3 लाख प्रोफेशनल युवा दिल्ली के 10 लाख स्कूली छात्रों को गाइड करेंगे। इस दौरान एक्टर ने दिल्ली सरकार की तारीफ भी की। हालांकि सोनू सूद ने कहा कि हमारे बीच किसी तरह की कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है।