साउथ अफ्रीका दौरा : 3 मैचों के टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़ी तय

पटना : 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों का चयन हो गया है। तीन मैचों के लिए टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़ी फाइनल हुए हैं। सीरीज में रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जयप्रीत बुमराह, मो.शमी और हनुमा विहारी को टीम में जगह मिली है। बल्लेबाज में कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी हैं। विकेट कीपर ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा हैं। बॉलरों में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और मो. सिराज और स्पिनर गेंदबाज में रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव हैं। स्टैंड बॉय प्लेयर में नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अजरान नगवासवाला हैं।

साउथ अफ्रीका की भी टीम घोषित
साउथ अफ्रीका ने सीरीज के लिए टीम घोषित की है। टीम में 21 खिलाड़ी हैं। इनमें कप्तान डीन एल्गर, तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, सरेल एर्वी, बी. हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्या, के. पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरीने, मार्को जैंसन, ग्लेंटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायेन, सिसांडा मगाला, रेयान रिकल्टन, डुआने ओलिवियर हैं। सीरीज बेहद अहम है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में साउथ अफ्रीका का 30 साल पूरा हो रहा है। 1970 में रंगभेद के कारण आईसीसी ने साउथ अफ्रीका पर प्रतिबंध लगाया था। 1991 में टीम ने वापसी की थी। उस वक्त भारत उसकी मेजबानी करने वाला पहला देश बना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *