special cleanliness drive by patna municipal corporation-Bihar Aaptak

गांधी जयंती पर चला विशेष सफाई व स्वच्छता अभियान, पटना नगर निगम के सफाईकर्मी सम्मानित

पटना। महात्मा गांधी की 152वीं और लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती पर पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों ने सफाई संदेशों के साथ विभिन्न वार्ड में विशेष सफाई सह जागरूकता अभियान चलाया। इलाकों की विशेष सफाई के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया कि वह महात्मा गांधी के निर्देशों का पालन करें और गीला-सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहण करें। लोगों से अपील की गई कि वह कूड़े को हमेशा अलग अलग डस्टबीन में ही डालें। इस मौके पर विभिन्न अंचल एवं वार्ड में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

पाटलिपुत्र अंचल में विशेष सफाई अभियान के तहत 25 सफाई कर्मियों को विशेष उपहार एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं, कंकड़बाग अंचल में अभियान के दौरान चिरैयाटांड़ पुल के आसपास के इलाके की सफाई की गई। वार्ड 53 में माननीय पार्षद एवं पदाधिकारियों द्वारा जागरूकता रथ रवाना किया गया। इसके साथ ही सफाई कर्मियों द्वारा शास्त्री नगर, गांधी मैदान, पटना जंक्शन के आस-पास, मार्केट कॉम्पलेक्स, आरब्लॉक, अशोक राजपथ, बोरिंग रोड चैराहा, बोरिंग केनाल रोड, बेली रोड, गर्दनीबाग, कंकड़बाग सहित विभिन्न इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

स्वच्छता अभियान में भाग लेते पटना नगर निगम के कर्मचारी।

नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने गांधी जयंती पर लोगों को जागरूक करते हुए यह अपील की है कि नगरवासी पटना को स्वच्छ रखने में अपना पूरा योगदान दें। कहीं भी गंदगी दिख रही हो या फिर घोड़ा गाड़ी नहीं आती हो तो इसकी शिकायत तुरंत पटना नगर निगम से करें। पटना नगर निगम द्वारा शहर में घूमने वाली गाड़ियों की जीपीएस लगाया गया है। इसके द्वारा लगातार गाड़ियों की मॉनिटरिंग की जा रही है, एवं घरों में क्यूआर कोड स्थापित किया गया है, जिससे कूड़ा उठाव के बाद घर की पहचान की जा सके। फिर भी अगर उन्हें सफाई एवं कूड़ा उठाव संबंधित कोई शिकायत है तो वह नगर निगम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर ), हेल्पलाइन नंबर, सिटी ऑफ पटना एप, स्वच्छता एप पर शिकायत कर इसका समाधान पा सकते हैं एवं शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे सकते हैं।

स्वच्छता अभियान में भाग लेते पटना नगर निगम के कर्मचारी।

पटना नगर निगम में शुरू हुआ दीदी की रसोई
पटना नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार को कैंटीन का उद्घाटन किया गया। महापौर सीता साहू एवं नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा द्वारा कैंटीन का शुभारंभ किया गया। दीदी की रसोई द्वारा संचालित इस कैंटीन में 10 महिलाओं की टीम लजीज व्यंजनों का निर्माण कर जीविकोपार्जन करेंगी। पटना नगर निगम मुख्यालय में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा तैयार रसोई में कम मूल्य पर लजीज व्यंजन उपलब्ध करवाया जाएगा। मौके पर महापौर सीता साहू ने कहा कि इस योजना का शुभारंभ होने से एक तरफ जहां नगर निगम कर्मियों को सुविधा होगी, वहीं महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान किया जाएगा। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि अंचल कार्यालयों में जगह उपलब्ध होने पर वहां भी दीदी की रसोई का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी मेयर रजनी देवी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य आशीष कुमार सिन्हा, इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, उप नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, उप नगर आयुक्त राकेश झा एवं कई गणमान्य माननीय पार्षद एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Didi-Ki-Rasoi-in-Patna-Nagar-Nigam-Bihar-Aaptak
नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार को कैंटीन का उद्घाटन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *