पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों का डेटा पहली बार स्वास्थ्य विभाग ने पेशे के आधार पर भी तैयार किया है। इसके अनुसार सूबे में कुल संक्रमितों में 3 प्रतिशत यानी करीब 3 हजार ऐसे लोग संक्रमित हैं, जो सब्जी, फल बेचते हैं। इनमें मोटर मैकेनिक भी शामिल हैं। यह आंकड़ा तब यह इन पेशे के लोगों की व्यापक जांच नहीं की गई है। हालांकि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सब्जी विक्रेताओं की जांच करने का निर्देश दिया था। बता दें शनिवार को राजधानी पटना में कोरोना के 274 नए मरीज मिले। पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 18430 पहुंच गई है। इनमें 15179 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकित 3178 का इलाज चल रहा है। वहीं, पटना एम्स में तीन मरीजों और एनएमसीएच में दो मरीजों की मौत हो गई।
सुबह 6 से 10 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
तीन हजार सब्जी विक्रेताओं के कोरोना संक्रमित होने के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी किया है अब दुकानें सुबह 6 से 10 बजे तक ही खुलेंगी। यह आदेश फल, सब्जी, मीट-मछली की दुकानों पर लागू होगा। जबकि जरूरी सेवाओं में शामिल दूध, किराना, दवा दुकानें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगी। अन्य दुकानें सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी।